कोरबा। सिविल लाइन क्षेत्र के काशी नगर से लेकर कोतवाली थाना अंतर्गत मोतीसागर पारा, पुरानी बस्ती, राताखार आटल आवास, रामसागर पारा, दर्री क्षेत्र के आटल आवास लाटा, दर्री बस्ती, अवधिया बस्ती तथा केनरी खार इलाकों में शनिवार सुबह 6 बजे से किरायेदारों की सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया।
पुलिस की टीमों ने एक साथ विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर किराएदारों की पहचान, दस्तावेजों और पते की जांच की। इस दौरान पुलिस ने बिना सत्यापन के रह रहे किरायेदारों से पूछताछ भी की और मकान मालिकों को किरायेदारों का सत्यापन शीघ्र कराने की हिदायत दी।