Acn18.com/ छत्तीसगढ़ के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत पचरा ग्राम पंचायत से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। राशन वितरण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। यहाँ लोगों से अंगूठा तो लगवाया जा रहा है, लेकिन उन्हें उनके हक का चावल नहीं मिल पा रहा।
दरसल पचरा पंचायत में राशन वितरण को लेकर ग्रामीणों की परेशानियाँ बढ़ती जा रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले एक साल से जब से यह कार्य महिला स्वसहायता समूह को सौंपा गया है, तब से चावल वितरण में गड़बड़ी चल रही है। हितग्राहियों से अंगूठा तो लगवाया जाता है, लेकिन उन्हें शक्कर और चना देकर चावल के नाम पर टालमटोल की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें हफ्तों तक चावल का इंतजार करना पड़ता है। दुकान संचालक द्वारा शक्कर के दाम भी अधिक लिए जा रहे हैं, और जब इस पर सवाल किया जाता है, तो बताया जाता है कि चावल बाद में मिलेगा।
जब इस संबंध में दुकान संचालक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पहले से राशन की कुछ कटौती की जा रही है, और इस सोसाइटी मे वसूली दिखाई जा रही है जिसकी भरपाई हितग्राहियों के राशन से की जा रही इस पूरे मामले में जब खाद्य अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि वसूली दिखाई जा रही है तो उसकी भरपाई हितग्राहियों से नहीं, बल्कि दुकान संचालक द्वारा की जानी चाहिए। यदि ऐसा नहीं हो रहा है, तो यह गलत है और इसकी जांच कराई जाएगी।