Acn18.comजांजगीर/ जांजगीर जिले के बलौदा तहसील में पदस्थ कर्मचारी द्वारा सीमांकन की निर्धारित समय सीमा देने के नाम से रिश्वत का डिमांड किया गया पैसा कम देने पर काम नहीं करने की बात कही गई । शिकायत के बाद भी बाबू के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई बल्कि बाबू और आक्रामक हो गया
तहसील में पदस्थ क्लर्क प्रताप सिंह द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत तहसीलदार से की गई। तहसीलदार ने कहा कि किसी से पैसा नहीं लेना है, मुफ्त में काम करना है ऐसा कहते हुए तहसीलदार चले जाते हैं तहसीलदार के चले जाने के बाद बाबू फिर से पैसे की डिमांड करता है और जाओ जो कुछ करना है कर लो मैं किसी से डरने वाला नहीं हु ।पैसा दोगे तभी काम होगा वरना काम नहीं होगा
घुस नहीं देने पर निर्धारित तिथि पर सीमांकन नहीं किया गया है .प्रताप सिंह तहसील के दरवाजे के पास एक और व्यक्ति से रिश्वत लेते भी दिख रहे है जो उनकी मनमानी का प्रमाण है। राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए