spot_img

जेसीआई के जरिए बचाव के गुण सीखे विद्यार्थियों ने ,अग्निशमन दस्ते ने ज्ञानवर्धन के लिए किया प्रदर्शन video

Must Read

Acn18.comकोरबा/ जेसीआई कोरबा सेंट्रल और जैसी रेट विंग ने विद्यार्थियों को आपातकाल में कैसे स्वयं और परिवार को बचाना है इसकी जानकारी अग्निशमन दस्ते के जरिए प्रदान किया। विद्यार्थियों को प्रदर्शन के माध्यम से भी वह जानकारी दी गई जो जीवन भर उनके काम आएगी

- Advertisement -

न्यू एरा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को जेसीआई कोरबा सेंट्रल और जैसी रेट विंग द्वारा ऐसा उपहार दिया गया जिस पर ध्यान देने से न केवल उनकी जिंदगी सुरक्षित रहेगी बल्कि उनके जरिए लोगों में अपनी और समाज की सुरक्षा करने का भाव भी जागृत करने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर ग्रैंड एसी एन न्यूज़ संपादक कमलेश यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों के साथ अपने विचार शेयर किया। उन्होंने बताया कि थोड़ी सी सजगता से हम स्वयं को जन, धन हानि से बचा सकते हैं

न्यू एरा पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल और जेसीआई के पदाधिकारियो ने भी विद्यार्थियों से वार्ता की
जेसीआई ने अग्निशमन दस्ते को स्कूल परिसर में आमंत्रित कर उनके अनुभव से विद्यार्थियों को अवगत कराया। यही नहीं दस्ते ने परिसर में ही प्रदर्शन किया की आग लगने पर हमें क्या करना चाहिए और आग पर काबू पाने के लिए वे क्या करते हैं

इस अत्यंत उपयोगी कार्यक्रम में जेसी रेट आयुषी अग्रवाल ,अंशु अग्रवाल जे सी अभिषेक अग्रवाल अंकित अग्रवाल और जेसीआई कोरबा सेंट्रल के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।सब ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निर्वहित की

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

थाना परिसर में आग लगने की घटना से मची अफरा-तफरी 

  Acn18.com/ मंगलवार की शाम एकाएक बालको थाना परिसर से आग की लपटों के साथ गहरा काला धुआं उठता नज़र...

More Articles Like This

- Advertisement -