Acn18.com/ नहर का तटबंध टूटा.पानी घुस रहा है कॉलोनी में
देखिए वीडियो
हसदेव बाई तट नहर जो कोरबा शहर के मध्य से होकर गुजरती है के तटबंध को तोड़कर पानी कॉलोनी में घुसने लगा है। साई कृष्ण पैलेस और एस एस ग्रीन कॉलोनी के पीछे नहर से निकला पानी लोगों को डराने लगा है। इसकी सूचना जल संसाधन विभाग को दी गई ।विभाग के दो कर्मचारी मौके पर पहुंचे और टूटे हिस्से का अवलोकन कर इसकी जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी
सोनालिया चौक और गैरवा घाट पुल के मध्य नहर का तटबंध तोड़कर जो पानी कॉलोनी में घुस रहा है उसे बढ़ता देख चिंतित लोग कहने लगे हैं कि शहर को दो हिस्से में बांटने वाली नहर कोरबा के आसपास के जिलों के किसानों के लिए वरदान साबित होती है लेकिन कोरबा शहर के लिए अभिशाप बन गई है। इसके रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया जाता। यही कारण है की 2 वर्ष पूर्व सीतामढ़ी के समीप इसी नहर का तट बंध टूटा था और कुछ बस्तियां जलमग्न हो गई थी उस समय भी विभाग के अधिकारियों ने लीपा पोती कर ली थी। अबएस एस ग्रीन के पीछे नहर के तटबंध का टूटना जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की अकर्मण्यता का ताजा नमूना है