Acn18.com मध्य प्रदेश/ अखंड मध्य प्रदेश के कद्दावर कांग्रेस नेता रहे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल की मौत के मामले में अपोलो प्रबंधन और फर्जी डॉक्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बिलासपुर अपोलो में ऑपरेशन के बाद श्री शुक्ल की मौत हो गई थी|
कुछ वर्ष पूर्व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ल का बिलासपुर अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था उन्हें दिल की बीमारी के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां उनका नरेंद्र विक्रमादित्य यादव ने ऑपरेशन किया था ।ऑपरेशन के 20 दिन बाद श्री शुक्ल की मौत हो गई थी। अब जब नरेंद्र विक्रमादित्य यादव की फर्जी डिग्री और उनके द्वारा किए गए ऑपरेशन से कई मरीजों की मौत का मामला सामने आया तो फिर से राजेंद्र प्रसाद शुक्ल के परिजन सक्रिय हुए और उनके बेटे प्रदीप शुक्ल ने बिलासपुर के सरकंडा थाना में शिकायत किया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत नरेंद्र विक्रमादित्य यादव और बिलासपुर अपोलो प्रबंधन के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है|