Acn18.comकोरबा/ तैलिक विकास समिति बालको नगर का स्वर्ण जयंती वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न
साहू समाज का इतिहास हमेशा से सेवाभावी का रहा है : लखनलाल देवांगन
बीते दिनों प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तैलिक विकास समिति बालको नगर कोरबा द्वारा वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस वर्ष तैलिक विकास समिति का 50 वां स्थापना वर्ष था इसीलिए इसे स्वर्ण जयंती के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन जी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मंत्री जी द्वारा साहू समाज की आराध्य ,कुलदेवी, भक्त शिरोमणि माता कर्मा के तैलचित्र में पुष्पमाला अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
तत्पश्चात प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा महामाला से लखनलाल देवांगन जी का आत्मीय स्वागत किया गया। मंत्री महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि साहू समाज की जनसंख्या पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक है और बेहद सेवाभावी है व दानशीलता के लिए पूरे देश में दानवीर भामाशाह का उदाहरण दिया जाता है ऐसे समाज में जन्म मिलना निश्चित रुप से सौभाग्य की बात है।समाज द्वारा भवन के विभिन्न विकास कार्य के लिए प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन जी ने 20 लाख रुपए की घोषणा किया साथ ही महिला साहू समाज को 20 हजार रुपए साउंड सिस्टम के लिए स्वीकृति दी है।
इस घोषणा के लिए तैलिक विकास समिति के सभी सदस्यों द्वारा मंत्री जी के प्रति आभार जताया गया। अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुई नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत जी ने साहू समाज की एकता अखंडता की सराहना करते हुए कहा कि साहू समाज की संगठन शक्ति काफी मजबूत है। अध्यक्षीय उद्बोधन में समाज के अध्यक्ष अमर दास साहू ने समिति के 1975 से लेकर 2025 तक कुल 50 वर्षों के सफर को अपने उद्बोधन के माध्यम से पटल पर रखा, पूर्व की सफलताओं, वर्तमान की चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर समिति का विज़न साझा किया l
स्वर्ण जयंती समारोह में माननीय मंत्री महोदय ने दसवीं बारहवीं में सर्वोच्च अंक लाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को नोनीबाई लेखराम साहू प्रावीण्यता सम्मान से सम्मानित किया साथ ही अपनी विशेष योग्यता से समाज का नाम रौशन करने वाले सदस्यों को समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया जिनमें साहित्य कला के क्षेत्र में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में रजत पदक के लिए डिकेश्वर साहू को समाज रत्न सम्मान एवं सुश्री जान्हवी साहू को खेल के क्षेत्र में व मनीषा साहू को महिला उद्यमी के रुप में स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समाज की प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच देने के उद्देश्य से समाज के वरिष्ठ जनों एवं बच्चों के लिए विविध प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली , रंग भरो, चित्रकला प्रतियोगिता शामिल हैं साथ ही छोटे बच्चों ने फैंसी ड्रेस के माध्यम से सभी स्वजातीय जनों का मन अनायास ही आकर्षित कर रहे थे , महिला साहू समाज के सदस्यों द्वारा शानदार लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे देख उपस्थित सदस्यों ने खूब सराहा ।
महापौर महोदया ने नवनियुक्त महिला पदाधिकारियों को शपथ दिलाया जिसमें हिमानी साहू अध्यक्षा, पूजा साहू महासचिव एवं कविता साहू कोषाध्यक्ष का पद ग्रहण किया। इस अवसर पर समाज के गौरव एवं प्रेरणास्रोत नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू जी, संरक्षक गोरेलाल साहू जी, अध्यक्ष अमर दास साहू, महासचिव डिकेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष शशिकांत साहू, उपाध्यक्ष टिकेंद साहू , ईश्वर साहू प्रदेश उपाध्यक्ष, पालूराम साहू पूर्व पार्षद, लेखराम साहू, कलेशराम साहू, गंगाधर साहू, ललिता बलराम साहू जनपद सदस्य, दिलीप साहू, दिलेंद्र यादव मंडल अध्यक्ष, रजट खुटे पार्षद, तरुण राठौड़ पार्षद, गरिमा साहू, हिमानी साहू, उमा साहू, शशि साहू, पूजा साहू, कविता साहू, गुलेश्वरी साहू, छाया साहू, खोमेश्वरी साहू, वंदना, प्रियंका, इन्दु उपासना, अर्चना, वोसंत, शरद साहू, सुदामा, नवीन, आशाराम, चिंताराम, हीरानंद, जगदीश, टिकेश्वर, जितेन्द्र, अश्विनी, रेवाराम, राजशेखर, आत्माराम, पुनारद ,सालिक साहू , केशव, शैलेन्द्र, लवकुमार , चंद्रशेखर, सुरेश साहू , चंद्रकांत, संजीव गंजीर, संतोष, रामानंद सहित सभी सेक्टर प्रतिनिधि, बेलाकछार, परसाभाठा, बेलगरी बस्ती, भदरापारा के स्वजातीय जन काफी संख्या में व बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डिकेश्वर साहू, धरम सिंग एवं हिमानी साहू ने किया व आभार प्रकट महासचिव डिकेश्वर साहू ने किया।