Acn18.comकोरबा/ कोरबा जिले का खरमोरा स्थित टीवी दुकान संचालक वीरेंद्र पटेल के मकान पर चोरों की नजर टिकी हुई थी ।वीरेंद्र पटेल दादर स्थित अपने पुराने मकान की देखरेख करने सपरिवार गए। पीछे से उसके खरमोरा स्थित नए घर पर चोरों ने धावा बोल दिया। घर में रखा लगभग 20 लाख के सोने चांदी का जेवर और 40000 नगदी रकम चोर ले भागे। सिविल लाइन पुलिस को सूचना दे दी गई है, पुलिस आवश्यक खानापूर्ति में जुटी हुई है|
घर से बाहर निकले तभी हो गई 20 लाख की चोरी 40 हजार नकदी समेत 20 लाख के जेवर ले भागे चोर
More Articles Like This
- Advertisement -