Acn18.com/रायपुर में निगम के खोदे गए गड्ढे में 7 साल के बच्चे की डूबने से मौत होने के बाद गुस्साए लोगों ने धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम किया। 12 घंटे बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर गुलमोहर पार्क के बाहर प्रदर्शनकारियों ने निगम का पुतला दहन कर जिम्मेदारी अफसरों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं 7 दिन के अंदर कॉलोनी की समस्याओं को सुलझाने लेने के निगम के आश्वासन के बाद लोगों ने चक्काजाम खत्म किया।
वहीं कांग्रेस ने कहा कि रायपुर में मौतें हो रही हैं। लेकिन मेयर गुलदस्ता लेने और माला पहने में ही व्यस्त है। बता दें कि रायपुर के गुलमोहर पार्क में रविवार को निगम के खोदे गए गड्ढे में 3 बच्चे डूब गए, जिनमें से एक 7 साल के दिव्यांश की मौत हो गई है। आज बच्चे के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
दिव्यांश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इस घटना के बाद से परिजन को रो-रोकर बुरा हाल है। पिता कहते हैं कि 2015 में शादी के तीन साल बाद मन्नत और पूजा पाठ के बाद दिव्यांश पैदा हुआ था। एक दिन पहले हमने साथ में भंडारा खाया।
पिता ने बताया कि रविवार को जब मैं ऑफिस जा रहा था, तो मुझे ये नहीं मालूम था की मेरा बच्चा मेरे साथ नहीं रहेगा। अगर वह गड्ढा समय से पाट दिया जाता तो आज मेरा बेटा जिंदा होता…दिव्यांश की मां मेरा दिव्यांश मेरा बाबू कहते हुए कई बार बेहोश जाती हैं।
6 महीने पहले सीवरेज के लिए निगम की ओर से गड्ढा खोदा गया था। कई बार शिकायत के बाद भी जिसे भरा नहीं गया और हादसा हो गया। वहीं आयुक्त ने सहायक अभियंता योगेश यदु, उप अभियंता अंकिता अग्रवाल और ठेकेदार मेसर्स मधुसूदन अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
रायपुर के गुलमोहर पार्क में रविवार को निगम के गड्ढे में 3 बच्चे डूब गए, जिनमें से एक 7 साल के बच्चे दिव्यांश की मौत हो गई है। आज बच्चे के शव का अंतिम संस्कार किया गया।