Acn18.com/कोरबा में रेत का अवैध कारोबार एक बार फिर से शुरु हो गया है। पुलिस और खनिज विभाग से सांठगांठ कर रेत तस्कर अपने काले कारनामों को अंजाम देने में लगे हुए है। खास बात ये है,कि नियमों को ताक पर रखकर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है,लेकिन उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है,ऐसा हम नहीं बल्की ईमलीडुग्गू वार्ड के पूर्व पार्षद सुफल दास महंत का कहना है। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया,कि रेत तस्कर पुलिस और खनिज विभाग को बराबर पैसा पहुंचाते हैं इस कारण उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने बताया,कि नाबालिग बच्चों से ट्रेक्टर चलवाया जा रहा है,जिससे लोगों की जान हमेशा जोखिम में रहती है। इससे पहले ट्रेक्टर के पहियों तले दबकर पांच लोगों की जान भी जा चुकी है,जिनमें से दो एक ही परिवार के सदस्य थे। भिलाईखुर्द और इमलीडुग्गू के समीप नदी से दिन के साथ ही रात के अंधेरे में लगातार रेत की चोरी की जा रही है। उन्होंने कहा,कि रेत का अवैध कारोबार जल्द नहीं थमा तो फिर से किसी की बलि चढ़ जाएगी।
रेत का अवैध कारोबार जोरों पर,नाबालिगों को बैठा दिया गया है ट्रेक्टर की स्टेयरिंग पर,पुलिस और खनिज विभाग से है सांठगांठ.video
More Articles Like This
- Advertisement -