spot_img

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनें आज से कैंसिल:MP-UP, महाराष्ट्र, बंगाल, ओडिशा जाने वाले यात्री होंगे परेशान; 24 अप्रैल तक नहीं चलेंगी गाड़ियां

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ से होकर मुंबई-हावड़ा रूट पर चलने वाली 36 ट्रेनें आज (शुक्रवार) से 24 अप्रैल तक कैंसिल रहेंगी। ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, बंगाल जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच कोतरलिया रेलवे स्टेशन यार्ड को चौथी लाइन से जोड़ने का काम गुरुवार से शुरू हो गया।

- Advertisement -

इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम 11 से 24 अप्रैल तक चलेगा। इसके चलते यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिससे भीषण गर्मी में यात्रियों की मुसीबतें बढ़ जाएंगी।

बदले हुए रूट से चलेंगी कई गाड़ियां

  • हावड़ा-मुंबई मेल 14 दिन और मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस 8 दिन बदले मार्ग से चलाई जाएगी।
  • जेडी बिलासपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच 45 दिन आधे रास्ते रद्द रहेगी।
  • निजामुद्दीन-रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 10 दिन आधे रास्ते ही चलेगी।
  • हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस और मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल तक झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेंगी।
  • हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस 11, 14, 15, 16, 18, 21, 22 और 23 अप्रैल को बदले मार्ग से चलेगी।
  • मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस 13, 15, 16, 17, 20, 22, 23 और 24 अप्रैल को रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
  • बीच रास्ते में समाप्त होने वाली ट्रेनें

    • गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल 11 अप्रैल से 5 मई तक बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।
    • निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 9, 10, 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21 और 22 अप्रैल को बिलासपुर और रायगढ़ के बीच नहीं चलेगी।
    • रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 11, 12, 14, 16, 17, 18, 19, 21, 23 और 24 अप्रैल को रायगढ़ और बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

    बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन की लंबाई 206 किमी

    बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन की लंबाई लगभग 206 किलोमीटर है। इसके निर्माण पर 2100 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया यार्ड को चौथी लाइन से जोड़ा जाएगा। साथ ही इस सेक्शन में चौथी लाइन का विद्युतीकरण भी किया जाएगा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सौंदर्यीकरण के नाम पर पैसों की हो रही बर्बादी,नगर निगम ने लगा दी घास,रखरखाव को लेकर नहीं दिया जा रहा ध्यान

Acn18.com/नगर निगम कोरबा द्वारा शहर को स्वच्छ, सुंदर और आकर्षक बनाने के उद्देश्य से सौंदर्यीकरण अभियान चलाया जा रहा...

More Articles Like This

- Advertisement -