ऑपरेशन से गई सात लोगों की जान
एनएचआरसी को दी गई शिकायत में बताया गया कि डॉक्टर ने मरीजों को गुमराह करने के लिए यूनाइटेड किंगडम के एक प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर जॉन कैम के नाम का दुरुपयोग किया। इस चिकित्सक के ऑपरेशन के कारण सात मरीजों की जान चली गई। अभी तक इस पूरे मामले में अस्पताल प्रशासन से कोई संपर्क नहीं हो सका है।
जांच में जुटे एनएचआरसी के अधिकारी
बताया जा रहा है कि जिस अस्पताल की ये घटना है, वह प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत आता है। दावा किया गया कि इसलिए सरकारी धन का दुरुपयोग भी किया गया है। अब इस पूरे मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं।
गलत इलाज से गई 7 लोगों की जान
जबलपुर नाका निवासी दीपक तिवारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि इस साल जनवरी से फरवरी के बीच दमोह के मिशन अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में एक अयोग्य और अनाधिकृत डॉक्टर द्वारा किए गए इलाज के कारण कई लोगों की मौत हो गई।
शिकायत में कहा गया है कि पिछले डेढ़ महीने में ‘डॉ एन जॉन कैम’ ने अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में लोगों का इलाज किया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उक्त डॉक्टर का असली नाम नरेंद्र विक्रमादित्य यादव है, जो फर्जी नाम से अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में काम कर रहा था और उसके गलत इलाज के कारण मरीजों की मौत हो गई।