Acn18.com/गर्मी का पारा बढ़ने के साथ ही कोरबा जिले में आग लगने की घटनाओं में ईजाफा होने लगा है,जिससे जान माल का काफी नुकसान हो रहा है। दर्री थानांतर्गत शनिवार की सुबह सात बजे पुराने शराब दुकान के पास संचालित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लग गई। आग कैसे और क्यों लगी इस बात का पता नहीं चल सका है। मार्ग से गुजर रहे लोगों की नजर आसमान में उठ रहे काले धुएं पर पड़ी तब दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम हरकत में आई और मौके पर पहुंच गई। तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आगजनी की इस घटना में जनहानी तो नहीं हुई है,लेकिन दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है।
इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग,सारा सामान जलकर हुआ खाक,नहीं हुई जनहानी
More Articles Like This
- Advertisement -