Acn18.com/कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में रेत का अवैध कारोबार एक बार फिर से शुरु हो गया है। खास बात ये है,कि पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने वाले पंचायत प्रतिनिधी ही अवैध काम में लगकार अपने जेबों को गर्म करने में लगे हुए है। ताजा मामला करतला ब्लॉक के भैंसामुड़ा रेत खदान का है,जहां प्रशासन की अनुमति से रेतघाट का संचालन हो किया जा रहा है,बावजूद इसके सरपंच आनंद कुंवर बिंझवार द्वारा पृथक से 20 एकड़ की जमीन पर नियमों को ताक पर रखकर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कराया जा रहा है,जिससे ग्रामीणें में काफी आक्रोश है। ट्रेक्टर के माध्यम से ही रेत का परिवहन किया जाना सुनिश्चित किया गया है,लेकिन यहां भारी वाहनों के माध्यम से रेत ले जाया जा रहा रहा है,जिससे हादसों की संभावना काफी बढ़ गई है। लिहाजा ग्रामीणों ने अवैध काम को बंद करने की मांग करते हुए रेत खदान की स्वीकृति निरस्त करने की मांग की है।
रेत का हो रहा अवैध उत्खनन व परिवहन,सरपंच की मनमानी उजागर,ग्रामीणों में फैला आक्रोश,कलेक्टर से की गई शिकायत
More Articles Like This
- Advertisement -