Acn18.com/वितरण कंपनी के कोरबा स्थित पाडिमार जोन मे पदस्थ महिला अस्सिटेंट इंजीनियर का अपने कर्मचारी से अभद्र व्यवहार मुसीबत का कारण बन गया है। भारतीय मजदूर संघ के सहयोगी संगठन ने इस घटना के विरोध में रैली निकाल कर नारेबाजी की। उसने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौपा और 24 घंटे में उचित कार्रवाई करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर कामकाज ठप करते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
बीएमएस से जुड़कर काम कर रहे बिजली कर्मचारी संघ के द्वारा कोरबा में अपने कर्मचारी चक्रधर कँवर के साथ बिजली वितरण कंपनी की असिस्टेंट इंजीनियर के अभद्र व्यवहार पर नाराजगी जताई। संगठन के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर नारेबाजी की। तुलसीनगर बिजली कार्यालय पहुंचकर उन्होंने संदेश दिया कि आगे यह लड़ाई और तेज होगी। पीड़ित कर्मचारी चक्रधर ने बताया कि मामला क्या था और मैडम ने उनसे किस गन्दे अंदाज में बातचीत की। byt