Acn18.com/बांगो थाना क्षेत्र के कोसगई गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोंगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रुप से झुलस गए,जिन्हें उपचार के लिए कोरबा के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। एक मृतक का नाम नंद लाल यादव है जबकि दूसरे का नाम पता नहीं चल सका है। मृतक और घायल बालको थाना क्षेत्र के सोनगुढ़ा गांव से पारीवारिक कार्यक्रम में शामिल होने कोसगई गए हुए थे। बकरा भात कार्यक्रम के दौरान मौसम का मिजाज अचानक बदला और आंधी तुफान के साथ बारिश होने लगी,जिससे बचने के लिए कुछ लोग पेड़ के नीचे आ गए। इसी दौरान आसमान में बिजली कड़ी और सीधे पेड़ पर गिरी जिससे दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद हड़कंप की स्थिती निर्मित हो गई। सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल में पहुंचे जहां उनका रो रोकर बुरा हाल है। संबंधित थाना को मामले की सूचना दे दी गइ्र है।
आसमान से गिरी बिजली,दो की मौत,तीन झुलसे,बकराभात कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा
More Articles Like This
- Advertisement -