CG विधानसभा में 40 किलो का कद्दू बना आकर्षण, VVIP नेताओं ने खिंचवाए फोटो

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 26 दिनों तक चला। आखिरी दिन कुछ जनप्रतिनिधि और किसान 40 किलो का कुम्हड़ा (कद्दू) लेकर आए। जिसे विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव को भेंट किया गया।

इस खास किस्म की कद्दू को उठाने और फोटो खिंचवाने के लिए VVIP आगे आ गए। विधानसभा पहुंची लोगों की भीड़ भी कद्दू के साथ फोटो लेने की जद्दोजहद करती दिखाई दी।

दरअसल, यह कद्दू लेकर लोरमी विधानसभा इलाके से कुछ जनप्रतिनिधि और किसान पहुंचे थे। यह अपनी फसल की इस अनूठी पैदावार को दिखाने और भेंट में देने आए थे। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि, कद्दू लेकर पहुंचे ज्यादातर लोग किसान और इलाके में पंचायत स्तरीय चुनाव में चुने गए जनप्रतिनिधि हैं।

कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग:शटर तोड़कर बुझाने का प्रयास, 2 घंटे बाद पाया काबू; शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

लोरमी के खुड़िया क्षेत्र के खेत में उत्पादित कद्दू और आलू भेंट किया गया। यह कद्दू लेकर नगर पालिका लोरमी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुजीत वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. अशोक जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह ठाकुर लेकर पहुंचे थे।