निर्माणाधीन राईस मिल भवन की दीवार ढहने से दो मजदूरों की मौत,पुलिस ने दर्ज किया अपराध,हताहतों को दिया गया मुआवजा

Acn18.com/कोरबा की कटघोरा पुलिस ने न्यु वैष्णवी राईस मिल के संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। शुक्रवार की दोपहर लखनपुर के बरभांटा में निर्माणाधीन राईस मिल के बिल्डिंग की दीवार ढह गई थी,जिसके नीचे 8 मजदूर दब गए थे। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई थी,जबकि कुछ गंभीर और कुछ सामान्य रुप से घायल हो गए थे। तात्कालिक रुप से मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपयों का मुआवजा दिया गया। गंभीर रुप से घायल मरीजों के परिजनों को 50-50 हजार जबकि सामान्य रुप से घायल मजूदरों के परिजनों को 25-25 हजार रुपयों की मुआवजा राशि प्रदान की गई है। अपराध कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।