Acn18.com/छत्तीसगढ़ रसोईया संघ के द्वारा अपनी तीन सुत्रीय मांगों को लेकर कोरबा में बुधवार की दोपहर रैली निकाली गई और कलेक्टोरेंट परिसर में प्रदर्शन किया गया। अधिकारियों ने बातचीत करने के साथ किसी तरह इन लोगों को वहां से बाहर निकाला। रसोईया संघ की पदाधिकारी ने बताया कि मोदी की गारंटी के अंतर्गत हमारे पारिश्रमिक की राशि में बढ़ोतरी होनी थी जो अभी तक नहीं हुई है। डिप्टी कलेक्टर रश्मि वर्मा ने बताया कि इनकी से संबंधित ज्ञापन सक्षम अधिकारी के पास भेज दिया जाएगा। गौरतलब है,कि छत्तीसगढ़ रसोईया संघ अपनी तीन सुत्रीय मांगो को लेकर पिछले लंबे समय से प्रदर्शन कर रहा है,लेकिन उनकी मांगो को लेकर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
मोदी की गारंटी पूरी करने रसोईया संघ का प्रदर्शन,कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करने को लेकर हंगामा.video
More Articles Like This
- Advertisement -