Acn18.com/तापमान में वृद्धी होने के साथ ही कोरबा में आग लगने की घटनाएं शुरु हो गई है। शहरी और ग्रामीण दोनों ही ईलाकों में आग लगने के कारण काफी नुकसान हो रहा है। मंगलवार की दोपहर उरगा थाना क्षेत्र के बुढ़ियापाली गांव में रहने वाले लक्ष्मी नारायण कंवर के घर के खलिहान में आग लग गई। आग कैसे और क्योें लगी इस बात का पता नहीं चल सका है। आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग को सूचना दिया गया,लेकिन एक घंटे बीतने के बाद भी आग को बुझाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। पहले इस क्षेत्र में जब आग लगती थी,तो लैंको पॉवर प्लांट का दमकल वाहन मौके पर पहुंच जाता था लेकिन जब से अदाणी कंपनी ने प्लांट का अधिग्रहण किया है तब से मदद मिलने में परेशानी हो रही है।