spot_img

कमानी पट्टी टूटने से यात्री बस सड़क से उतरकर घुसी खेत में,बच गई पलटने से,यात्रियों के बीच मची चीख पुकार,अनफिट बसें धड़ल्ले से दौड़ रही सड़कों पर

Must Read

Acn18.com/कोरबा जिले में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब कोई हादसा ना होता हो। एक बार फिर से जटगा के पास एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। पेंड्रा से कोरबा आ रही यात्री बस का कमानी पट्टा जटगा के पास टूट गया,जिससे बस मुख्य सड़क से नीचे उतरकर खेत में जा घुसी और पलटने से बच गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। मदद के लिए यात्रियों के बीच चीख पुकार मचने लगी। बस के अंदर बड़ी संख्या में महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे सवार थे,जो सकुशल बताए जा रहे है। दूसरे बस के माध्यम सभी यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। पूछताछ के दौरान यात्रियों ने बताया,कि बस की स्थिती काफी खराब थी बावजूद इसके उसे सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है,इस दिशा में परिवहन विभाग किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे वाहनों को सड़कों पर चलने की अनुमति आखिर क्यों दिया जा रहा है इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

यादव समाज ने महापौर का किया अभिनंदन, संजू देवी राजपूत और नरेंद्र देवांगन स्वागत से हुए अभिभूत

Acn18.com/सर्व यादव समाज कोरबा द्वारा नगर निगम कोरबा के नवनिर्वाचित महापौर और यादव समाज के पार्षदों का अभिनंदन किया...

More Articles Like This

- Advertisement -