युवक ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी,पुत्र की मौत से परिवार में पसरा मातम

Acn18.com/कोरबा के भांवरखोल गांव में रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक ने किन कारणों से अपने ही हाथों अपनी जान ली इस बात का पता नहीं चल सका है। युवक का शव गांव में ही महुआ के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया है। मृतक का नाम परमेश्वर था,जो बालको प्लांट में ठेका कर्मचारी के रुप में काम करता था। पिता ने बताया,कि होली के दिन उसने सबके साथ होली खोली और शाम 6 बजे घर पहुंचा। नहा धोकर उसने भोजन किया और अपने कमरे में चला गया। शनिवार की सुबह सुबह उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकते हुए पाई गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया।