छत्तीसगढ़ के कश्मीर में लगी आग,दर्जन भर से अधिक दुकानें आई आग की चपेट में,असामाजिक तत्वों ने दिया घटना को अंजाम. देखिए भीषण आग का तांडव

Acn18.com/छत्तीसगढ़ का कश्मीर माना जाने वाला मैनपाट का वह हिस्सा जो पर्यटको को अपनी ओर सर्वाधिक आकर्षित करता है उसी टाइगर पॉइंट क्षेत्र में आग लग गई ।इस आग ने एक दर्जन से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण लाखों रुपए का नुकसान व्यापारियों को उठाना पड़ा ।आग आसपास के जंगल तक पहुंच गई थी जिसे बड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रण में किया गया