क्यों ससुराल में नहीं मनाते पहली होली?
रिश्तों में आती है खटास
धार्मिक मान्यताओं की मानें, तो शादी के बाद अगर सास और बहू साथ में होलिका दहन देखती हैं, तो इससे उनके रिश्तों में खटास आती है और उनके बीच हमेशा तनाव रहता है। इसलिए शादी के बाद पहली होली पर बहू को उसके मायके भेज दिया जाता है, ताकि सास-बहू के रिश्तों में टकराव की जगह स्नेह बना रहे।
यह भी है मान्यता
यह भी एक कारण
इस प्रथा के पीछे एक और वजह छिपी हुई है। दरअसल, शादी के बाद अक्सर बहू को ससुराल में कई तरह के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है। साथ ही अपनी मर्यादाओं का भी ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में सबके सामने पति के साथ होली खेलना काफी असहज हो सकता है। इसलिए पहली होली पर लड़की ससुराल जाती है, तो वहां पति के साथ होली का आनंद ले सकती है।