Acn18.com/कोरबा में मानिकपुर चौकी अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक पर किसी बात को लेकर दो पक्षों के कुछ युवक आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर बहस हुई और स्थिती मारपीट तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही पुलिस को टीम मौके पर पहुंची और स्थिती को नियंत्रण में लेने के प्रयास में जुट गई। हालांकि, पुलिस के सामने ही दोनों गुटों ने फिर से बहस और झगड़ा शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के इस आक्रामक रवैये ने यह साबित कर दिया कि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है। स्थिति बिगड़ती देख 112 की टीम ने पुलिसिया अंदाज में समझाइश दी और दोनों को कड़ी चेतावनी दी। इसके बाद मामला शांत हुआ और पुलिस ने दोनों पक्षों को मानिकपुर थाने भेज दिया।
पुलिस के सामने ही भिड़ गए दो पक्षों के कुछ युवक,जमकर हुआ हंगामा,पुलिस की सख्ती के बाद मामला हुआ शांत
More Articles Like This
- Advertisement -