Acn18.com/होली के त्यौहार में खाद्य सामग्रियों में मिलावट कर आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। विभागीय अधिकारियों की टीम लगातार छापामार कार्रवाई कर मिलावट खोरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में खाद्य औषधी व प्रशासन विभाग की टीम ने मंगलवार को बालको स्थित रामा मधुबन डेयरी से खोवा व पनीर,मुड़ापार स्थित गोकुल डेयरी से खोवा और कलाकंद मिठाई की जांच के लिए नमुना लिया गया। अधिकारियों ने दुकान संचालकों को साफ-सफाई के भी विशेष निर्देश दिए है। अधिकारियों ने यह भी बताया,कि तीन से चार महिने पहले लिए गए सैंपल जो फेल पाए गए हैं और बिना लाईसेंस के अपनी दुकानों का संचालन करने वालों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है।
मिलावटखोरों के खिलाफ जारी है खाद्य व औषधी प्रशासन विभाग की कार्रवाई,कई दुकानों से लिए गए खाद्य सामग्रियों के सैंपल
More Articles Like This
- Advertisement -