spot_img

टेनी उर्फ हेमंत दुबे कई लोगों को अब तक लगा चुका है आर्थिक चूना,चेक बाउंस मामले में अदालत ने जारी किया वारंट

Must Read

Acn18.com/बालको लैंको समेत अन्य निजी व सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में मुझे काम मिल गया है, उसका वर्क आर्डर मेरे पास है ।पहले मैंने जो काम किया है उसका करोड़ों रुपए का भुगतान बस होने ही वाला है, आप 15 दिन के लिए हमें आर्थिक मदद दे दीजिए मैं उतनी राशि का आपको चेक दे देता हूं उसे आप 15 दिन के बाद कभी भी कैश करवा लेना। ऐसा वादा कर पावर हाइट्स कोरबा कॉलोनी में निवास रत हेमंत दुबे और टेनी ने श्रीमती दिव्या से लगभग पांच माह पूर्व 8 लाख रुपए उधार लिए ।इस राशि का चेक प्रदान कर दिया गया लेकिन जब निर्धारित तिथि पर बैंक से भुगतान प्राप्त नहीं हुआ तो दिव्या ने वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामल मलिक के जरिए हेमंत को नोटिस भिजवाया किंतु हेमंत उर्फ टेनी ने उसका कोई जवाब नहीं दिया।
श्रीमती दिव्या ने न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोरबा की अदालत में याचिका दायर की। 24 फरवरी 2025 को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया गया किंतु संबंधित लोग अदालत नहीं पहुंचे। तब न्यायिक दंडाधिकारी श्री सत्यानंद प्रसाद द्वारा वारंट जारी कर दिया गया है

- Advertisement -

गौर तलब है कि हेमंत दुबे उर्फ टेनी जो स्वयं को समाजसेवक और बड़ा कारोबारी होने का प्रदर्शन करता है उसने अब तक दर्जनों लोगों को करोड़ों रुपए का आर्थिक झटका दिया है।भावनात्मक भया दोहन करने में माहिर टेनी उर्फ हेमंत की करतूत की वजह से कई लोग बर्बाद हो चुके हैं। इसके कुछ साथी भी इसी के पैटर्न पर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं ऐसा सूत्र बताते हैं ।हालांकि न्यूज़ पोर्टल श्रीमती दिव्या के चेक बाउंस होने वाले मामले के अतिरिक्त अन्य सभी आरोपो की पुष्टि नहीं करता, हां प्रमाण एकत्रित करने का प्रयत्न जारी है। सूत्र यह भी बताते हैं कि ऐसे लोगों से प्रभावित कई परिवार अपनी राशि वापस पाने इनके और इनके परिचितों व रिश्तेदारों के यहां चक्कर काट रहे हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

भारत बना क्रिकेट की दुनिया का चैंपियन कोरबा भी झूम उठा भारत की विजय से video

Acn18. Com.भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत लिए न्यूजी लैंड को 6 विकेट से पराजित करने वाली भारतीय टीम के...

More Articles Like This

- Advertisement -