Acn18.com/मयखोरी ने अब तक न जाने कितने लोगों के प्राण हर लिए हैं फिर भी शराबियों की संख्या कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है। इसी का लाभ उठाने की नीयत से लोग स्वनिर्मित शराब बेचकर खूब लाभ कमाते हैं ऐसे ही अर्थ पिपासुओं की करतूत के कारण चंपा जांजगीर जिले के नवागढ़ थाना के ग्राम भटली उदय भाटा में दो ग्रामीणों की मौत हो गई। पता चला है की सीताराम सतनामी और रोहित सतनामी ने कल एक साथ बैठकर देसी शराब का पान किया और फिर दोनों की अचानक तबियत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि शराब जहरीली थी जो दोनों की मौत का कारण बनी
More Articles Like This
- Advertisement -