Acn18.com/कोरबा में बांकीमोंगरा थानांतर्गत जंगल साईट मैग्जिन ग्राउंड निवासी युवक सूर्य प्रकाश चौहान द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से अज्ञात आरोपियो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पिता ने बताया,कि घटना दिनांक से पूर्व पुत्र कोरबा से बांकी लौटा उसके बाद शात सात बजे घर से निकल गया। रात को भी वह घर नहीं लौटा और अगली सुबह उसका शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। पिता ने यह भी बताया,कि पचंायत चुनाव के दौरान जब सरपंच प्रत्याशी की जीत हुई तब डीेजे की धुन में जमकर नाच गाना हुआ इसी दौरान पड़ोसी गांव के कुछ युवकों ने विवाद करते हुए युवतियों से छेड़खानी की थी। पिता ने यह भी बताया,कि अज्ञात लोगों से उसे पता चला,कि अज्ञात लोग उसके पुत्र को मारपीट करने के लिए खोज रहे है। सूर्या की मौत को लेकर इस कारण भी शंका हो रही है,कि उसके शव का जमीन से संपर्क हो रहा है। कहीं न कहीं उसकी हत्या कर लाश को फांसी के फंदे से लटका देने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस ने जांच के बाद ही नतीजे तक पहुंचने की बात कही है।
युवक का शव लटका मिला फांसी के फंदे पर,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग
More Articles Like This
- Advertisement -