Acn18.com/कोरबा में कोतवाली थानांतर्गत फोकटपारा मुख्यमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने सायकल सवार कक्षा सातवीं के एक छात्र को ऐसी ठोकर मारी की,छात्र की सांसे हमेशा के लिए थम गई। गेरवा घाट निवासी हर्ष जाययसवाल सर्वमंगला चौक पर संचालित अपने पिता के पान ठेले में हाथ बटाने जा रहा था। जैसे ही वह मसीही समुदाय के कब्रिस्तान के पास पहुंचा वैसे ही हादसा हो गया। हादसे में गंभीर रुप से घायल हर्ष को जिला अस्पताल लाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हर्ष की मौत से पूरा परिवार सद्में में है। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
तेज रफ्तार ट्रेलर ने सायकल सवार किशोर को मारी टक्कर,गंभीर चोट लगने के कारण हुई मौत,पूरा परिवार डूबा मातम में
More Articles Like This
- Advertisement -