Acn18.com/महाशिवरात्रि को वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ के मंदिर में लाखों लोगों ने अपने आराध्य देव के दर्शन किए। श्रद्धालुओं की भीड़ में जेवरातों की चोरी करने वाले भी शामिल थे इन्हीं में से एक गिरोह ने छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी और सोने चांदी के व्यापारी जगदीश सोनी की लगभग डेढ़ लाख रुपए कीमत की सोने की चेन उड़ा ली। जगदीश सोनी को जैसे ही चैन चोरी का एहसास हुआ उन्होंने पीछे पलट कर छिनतई करने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ने का प्रयास किया। पुरुष तो भाग निकले लेकिन एक महिला पकड़ में आ गई। परिवार के अन्य सदस्यों के हवाले इस महिला को करने के बाद जगदीश सोनी पुलिस चौकी में सूचना देने गए इसी बीच वह महिला भी अपना हाथ छुड़ाकर भाग निकली।
चोर गिरोह की एक अन्य महिला को फिर से जगदीश ने पकड़ लिया और उसे सिंह द्वार के समीप स्थित चौकी पुलिस के हवाले कर दिया
जगदीश सोनी ने बताया कि कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से चर्चा के बाद जब पुलिस कंट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी कमरे में देखा गया तो पाया गया की 8=9 लोगों का गिरोह यहां चोरी करने के काम में लगा हुआ था ।
जगदीश सोनी ने बताया कि बड़ी संख्या में काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर और आसपास चोरों के गिरोह सक्रिय हैं। उन्होंने न जाने कितने मोबाइल और सोने की चैन की चोरी की है ।प्रभावित लोग थाना व पुलिस चौकी पहुंचते हैं तो उनसे कहा जाता है कि आप लिखित में शिकायत दे दें क्योंकि अधिकांश लोग दूर दराज से दर्शन के लिए आते हैं। इसका लाभ पुलिस कर्मचारी भी लेते हैं। उन्हें पता है कि ज्यादा देर तक प्रार्थी पक्ष बनारस में नहीं रह सकेगा इसलिए जांच के नाम पर शिकायत को अपने पास रख लिया जाता है और फिर प्रार्थी थक हार कर जब वापस लौट जाता है तो शिकायत पत्र को फाड़कर रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाता है।
जगदीश ने बताया कि उन्होंने काफी प्रयास किया तब जाकर एफ आई आर दर्ज की गई लेकिन चोर गिरोह की एक महिला को पुलिस के हवाले कर दिए जाने के बाद भी उनकी चोरी गई चैन बरामद न किया जाना दर्शाता है की चोर गिरोह के साथ वहां की पुलिस भी हमदर्दी रखती है।