Acn18.com/कोरबा के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के बजाए चिकित्सक व स्टाफ एक कर्मचारी का जन्मदिन मनाने में व्यस्त नजर आए जिससे मरीजों को ईलाज के लिए भटकते हुए देखा गया। लापरवाही की हद तो तब हो गए जब चिकित्सक मेडिकल छात्रों के भरोसे अपना चेंबर छोड़कर चले गए। पूछताछ के दौरान बात सामने आई है,कि अस्पताल में किसी स्वास्थ्य कर्मी के जन्मदिन के मौके पर पार्टी का आयोजन किया गया था,जिसमें शामिल होने चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी चले गए थे,जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।घटनाक्रम की जानकारी लेने के बजाए अधिकारी चिकित्सक व स्टॉफ को बचाते नजर आए। उन्होंने कहा,कि जन्मदिन के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं है। काफी देर तक डॉक्टरों के नहीं आने पर कई मरीज वापस चले गए।