Acn18.com/छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन की कार्रवाई शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की रेकी करने का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा मचाया.विपक्ष ने आरोप लगाया कि आप हमारी रेकी करवा रहे हैं. इस पर आसंदी ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद मौका दूंगा, लेकिन विपक्ष अपनी बात पर अड़ा रहा और नारेबाजी शुरू कर दी. सदन में मचे हंगामे के बीच आसंदी ने कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी.इसके बाद विपक्ष के नेता डॉ.चरणदास महंत के साथ सभी कांग्रेसी बाहर आ गए और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मीडिया से चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता ने भाजपा पर काफी गंभीर आरोप लगाए।
बजट सत्र के चौथे दिन विधानसभा में जमकर हंगामा,पीसीसी चीफ की रेकी को लेकर विपक्ष नाराज,भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप.VIDEO
More Articles Like This
- Advertisement -