spot_img

दीवार पर धमकी भरा संदेश लिखकर अज्ञात आरोपी फैला रहा दहशत,एक ग्रामीण की ले चुका है जान,अब बारी है मोनू नामक युवक की

Must Read

Acn18.com/उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम नवापारा में इन दिनों जो हो रहा है उससे गांव के लोग काफी डरे हुए है। घर के बाहर सो रहे राम सिंह कंवर को जिस तरह से धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया और उसके बाद गांव की दीवारों पर जिस तरह से धमकी भरे संदेश लिए दिए गए उससे पूरा गांव दहशत के साए में है। हत्या के साथ ही गांव में दहशत फैलाने वाला आरोपी कौन है और कहां है इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं है। हालांकि पुलिस अपराध कायम कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

- Advertisement -

कोरबा जिले के ग्राम नवापारा निवासी जितेंद्र कंवर के घर की दीवारों पर जो धमकी भरे संदेश लिखे हैं वे इन दिनों पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। घर के बाहर सो रहे राम सिंह कंवर को मौत की नींद सुलाने वाला आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है,हालांकि पुलिस अपराध कायम कर उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। हत्या के दिन उसने मृतक के पुत्र जगदीश की हत्श करने धमकी भरा संदेश लिखा था। कल तक गांव के लोग इसे सामान्य रुप से देख रहे थे मगर जिस तरह से एक बार फिर से उसने दिवारों पर अपने मन की बात लिखी है उससे पूरा गांव दहशत में है। खुद को कलयुग के कल्की का अवतार बताते हुए अज्ञात सख्श ने लिखा है,कि राम सिंह की मौत के बाद पंाच और लोगों की हत्याएं होंगी,गांव में शराब को बंद करो,अगली वारदात पकरिया गांव से होगी,इस बार मोनू की बारी है,धोखा देना है। पुलिस को भी धमकाते हुए उसने लिखा है,कि अगर पुलिस उसकी खोज करेगी तो उन्हें भी दिक्कत होगी। इन तमाम धमकी भरे संदेश को भले ही पुलिस गंभीरता से ना ले लेकिन गांव के लोग काफी डरे हुए हैं,खासकर मोनू नाम का युवक जिसकी मौत का दिन अज्ञात आरोपी ने मुकर्रर कर दिया है। इस संबंध में कोरबा सीएसी ने कहा है,कि अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है,जिसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।

दीवार पर धमकी भरा संदेश लिखने वाला व्यक्ति कौन है,कहां का रहने वाला इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती आरोपी की पहचान करना है और उसके बाद दूसरी चुनौती उसे पकड़ने की है। देखने वाली बात होगी,कि पुलिस इस तरह के धमकी भरा संदेश लिखने वाले आरोपी को कब तक पकड़ पाती है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कलयुग के कल्कि का नया कारनामा,मुक्तिधाम में रखी तलवार और उसके नीचे रखी चिट्ठी,उसी मुक्तिधाम में हुआ था मृतक रामसिंह कंवर का अंतिम संस्कार

Acn18.com सरोज रात्रे/कोरबा के नवापारा गांव में कलयुग के कल्कि का रहस्य सुलझाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित...

More Articles Like This

- Advertisement -