Acn18.com/कोरबा जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर विराम लगाने के लिए पुलिस जी तोड़ मेहनत कर रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही उन्हें नियमों के प्रति जागरुक भी कर रही है,बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है और अपनी मनमानी करते हुए नियमों के साथ खिलवाड़ करते हुए हादसों का शिकार हो रहे है। ऐसा ही कुछ बीती रात एक निजी एंबुलेंस के चालक के साथ भी हुआ,जिसने जिला अस्पताल में एक मरीज को छोड़ा फिर अपने साथी के साथ जमकर शराब पी। शराब के नशे में मदहोश होने के बाद वह अपने घर के लिए निकला इसी बीच कोसाबाड़ी चौक पर मौजूद ट्रेफिक सिग्नल से जा भिड़ा। हादसे में चालक को तो चोट नहीं लगी लेकिन एंबुलेंस छतिग्रस्त जरुर हो गई है। सूचना मिलने के बाद डायल 112 और सीविल लाईन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को टोचन कर बीच रास्ते से हटवाया। चालक को डॉक्टरी मुलाहिजे के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहां उसने शराब पीने की बात कुबूल ली। चालक का नाम राशिद है,जो कुसमुंडा का निवासी है और नशे में वह अपने घर जाने के लिए निकला था।
शराबी एंबुलेंस चालक भिड़ा ट्रेफिक सिग्नल से,घर लौटने के दौरान हुआ हादसा,पुलिस कर रही मामले की जांच
More Articles Like This
- Advertisement -