spot_img

भारत से हार पर भड़के पाकिस्तानी, कहा- टीम में गुटबाजी:फैन इकबाल बोले- खिलाड़ी सिफारिश से आ रहे, सबकी अपनी-अपनी टशनबाजियां

Must Read

Acn18.com.भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल की। टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। रविवार को मिली इस हार से पाकिस्तानी फैंस भड़क गए। कुछ फैंस ने तो अपनी टीम में गुटबाजी के आरोप भी लगा डाले।

- Advertisement -

एक होटल में काम करने वाले मोहम्मद इकबाल ने कहा- ‘टीम में सिफारिश से खिलाड़ी आ रहे। इसीलिए हम आज हार गए हैं।’

वहीं, लाहौर में रहने वाले मुबारिक कहते हैं, ‘टीम में अपनी-अपनी टशनबाजियां हैं। इसी कारण ये हारते हैं।’

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तान के फैंस का मन टटोलने के लिए भास्कर रिपोर्टर बिक्रम प्रताप सिंह लाहौर में हैं। वे शहर की गलियों से होते हुए प्रेस क्लब पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात कुछ बिजनेस मैन, जर्नलिस्ट और स्टुडेंट्स से हुई।

सुपर स्टार्स की बैटिंग देखने लाहौर की गलियां सुनसान

दुबई में भारत-पाक मुकाबले की टेंशन लाहौर में भी दिखी। टॉस के बाद जब पाकिस्तानी टीम ने बैटिंग चुनी, तो अपने स्टार खिलाड़ियों की बैटिंग देखने के लिए लाहौर की कई गलियां सुनसान दिखीं। क्रिकेट फैंस अपने घरों में बाबर, रिजवान और सऊद शकील जैसे प्लेयर की बैटिंग देखते रहे। हालांकि, इन सभी बैटर्स ने अपने फैंस को निराश किया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन का असर फैंस के चेहरों पर झलक रहा था।

विराट की सेंचुरी के बाद सब शांत

जैसे ही विराट कोहली ने चौके के साथ अपना शतक पूरा किया और भारत की जीत पर मुहर लगाई। उसी के साथ लाहौर प्रेस क्लब में सन्नाटा पसर गया। यहां सब शांत थे, कोई आपस में बात तक नहीं कर रहा था।

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम ने 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली 180 रन की हार का हिसाब बराबर कर दिया। दुबई में रविवार को पाकिस्तान ने 241 रन बनाए। भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में भारत ने पकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई स्टेडियम में विराट की सेंचुरी के चलते टीम ने 242 रन के लक्ष्य को 42.3 ओवर में हासिल कर लिया। कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। रविवार को कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सिगड़ी जलाने के लिए सैनेटाईजर का किया उपयोग,ननद भाभी आई आग की चपेट में,जिला अस्पताल में उपचार जारी

Acn18.com/सिगड़ी जलाने के लिए सैनेटाईजर का उपयोग करना ननद और भाभी को काफी महंगा पड़ गया। सैनेटाईजर के प्रभाव...

More Articles Like This

- Advertisement -