spot_img

कार दुकान और बाइक में आगजनी, सनकी अरेस्ट

Must Read

ACN18.COM    रायगढ़। रायगढ़ में आगजनी की घटना घटित हुई है। जिसमें एक युवक ने घर के बाहर खड़ी कार में मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दिया। साथ ही कार के पास खड़ी बुलेट व दुकान को भी आग के हवाले करने की तैयारी थी, लेकिन मोहल्लेवासियों ने देख लिया। इससे बड़ी घटना टल गई। जिसका सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक मौदहापारा में रहने वाला दुर्गेश साहू उर्फ सोनू 29 साल अपने घर के पास सोनू कोल्डड्रींग नाम से दुकान का संचालन करता है। हर दिन की तरह शनिवार की रात को दुकान को बंद कर घर चले गया।

- Advertisement -

उसकी आर्टिगा कार क्रमांक सीजी 13 एएम 9414 दुकान के पास खड़ी थी। तभी रात में दो युवक आए और एक युवक ने कार, दुकान व बुलेट में मिट्टी तेल छिड़क दिया। इसके बाद कार को आग लगा दी, लेकिन तभी मोहल्ले के किसी ने देख लिया और चिल्लाने लगा। तब वे भाग गए। इसके बाद मोहल्लेवासियों की आवाज सूनकर सोनू व उसके परिजन घर से बाहर निकले और आग को किसी तरह बुझाया गया। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया। दूसरा युवक भाग गया। बताया जा रहा है कि युवक धरमजयगढ़ में जेसीबी चलाने का काम करता है और यह भी बताया जा रहा है कि वह युवक काफी नशे में था।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सोगड़ा आश्रम में की पूजा-अर्चना*

रायपुर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर में प्रसिद्ध अघोर संत भगवान अवधूत राम के सोगड़ा आश्रम में...

More Articles Like This

- Advertisement -