ACN18.COM रायपुर/लुधियाना। इंडियन नेशनल कांग्रेस ने आगामी 2027 के पंजाब चुनावों की तैयारी आरंभ कर दी है ताकि कांग्रेस की लोकहित नीतियों को जन जन तक पहुंचाया जा सके। कांग्रेस आलाकमान द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व एआईसीसी के महासचिव भूपेश बघेल की पंजाब कांग्रेस प्रभारी के तौर पर नियुक्ति की गई है जो जल्द ही पंजाब के वरिष्ठ नेताओं से बैठक कर चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे ताकि पंजाब चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित की जा सके।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी व् पंजाब प्रदेश कांग्रेस के डेलीगेट मोहम्मद गुलाब ने दिल्ली में नवनियुक्त पंजाब कांग्रेस के प्रभारी भूपेश बघेल से मुलाकात की व उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। नवनियुक्त पंजाब कांग्रेस प्रभारी श्री बघेल ने कहा कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी उनके कंधे पर डाली गई है उसे वह पूरी वफ़ादी एवं ईमानदारी से निभाते हुए पंजाब के हर वर्ग को साथ लेकर कांग्रेस की जीत को सुनश्चित करने का प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस मात्र एक ऐसी पार्टी है जो देश की आज़ादी के बाद से ही देश के उत्थान के लिए कार्य करती रही है व समाज के हर धर्म वर्ग को साथ लेकर चलती आ रही है।
बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हर उस सदस्य को बनता सम्मान दिया जाता है जो पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है। आज देश जिस उन्नति के पथ पर है वो कांग्रेस की कुर्बानियों व सख्त मेहनत का परिणाम है परन्तु विरोधी पार्टियां कांग्रेस को बदनाम करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बदनाम करने वाले अपने मंसूबों में कभी सफल नहीं होंगे। मोहम्मद गुलाब ने कहा कि बघेल के पंजाब प्रभारी नियुक्त किए जाने से पंजाब कांग्रेस को उनके तजुर्बे का बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के शासन में पंजाब प्रान्त जहाँ अपराधियों का गढ़ बन गया है वहीं नशा तस्करी में भी सभी प्रांतों को पछाड़ चुका है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रतिदिन घटित होती आपराधिक घटनाओं ने पंजाब वासियों की चिंताएं बढ़ा दी है। उन्होने कहा कि बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था तथा पंजाब के ध्वस्त होते कारोबार से परेशान पंजाब वासी अब आम आदमी पार्टी को पंजाब की सत्ता से चलता करने के लिए आगामी 2027 के चुनावों का इंतज़ार का रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि 2027 के चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस का एक -एक सदस्य अपनी पूरी ताकत झोंक देगा।