spot_img

शिक्षिका के तबादले पर जिला शिक्षा अधिकारी को मिली फटकार, आदेश रद्द

Must Read

ACN18.COM  बिलासपुर। हाईकोर्ट ने नियमों के विरुद्ध जारी एक शिक्षिका के अटैचमेंट आदेश को रद्द कर दिया है। अदालत ने पाया कि जिला शिक्षा अधिकारी ने शासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए शिक्षिका का स्थानांतरण किया था। प्रकरण के मुताबिक हेमलता ध्रुव, बस्तर के बकाचंड स्थित कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल में अंग्रेजी विषय की व्याख्याता के रूप में कार्यरत हैं। 20 जनवरी 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी, जगदलपुर ने आदेश जारी कर उन्हें बकावंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से हाई स्कूल मोहलाई में अटैच कर दिया। जिस स्कूल में शिक्षिका को अटैच किया गया, वह उनके वर्तमान कार्यस्थल से 60 किलोमीटर दूर है। जबकि सरकारी नियमों के अनुसार, किसी भी कर्मचारी का अटैचमेंट पूरी तरह प्रतिबंधित है। मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने डीईओ के आदेश को अवैध मानते हुए इसे निरस्त कर दिया। हालांकि, कोर्ट ने संबंधित अधिकारी को यह छूट दी कि वे नियमों के अनुसार उचित आदेश पारित कर सकते हैं।

- Advertisement -

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

नारायणपुर की शानदार उपलब्धि, नीति आयोग ने दिया 10 करोड़ रुपये का पुरस्कार

ACN18.COM  नारायणपुर। छत्तीसगढ़ का नारायणपुर जिला अब विकास की नई मिसाल बन चुका है। यहां के लोगों की मेहनत...

More Articles Like This

- Advertisement -