ACN18.COM रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने सांसद मनोज तिवारी का आभार जताया है। x में सीएम ने लिखा, आत्मीय स्वागत के लिए दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद श्री मनोज तिवारी जी का सहृदय आभार।
बता दें कि दिल्ली में NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक हो रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय भी शामिल हुए। इस बैठक में 200 से ज्यादा बीजेपी सांसद और पूर्व सांसद, NDA शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं। बैठक में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “दिल्ली में डबल इंजन सरकार बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का अभिनंदन। मोदी सरकार के नेतृत्व में इस बार दिल्ली में बुनियादी ढांचे और मानव संसाधन का बड़े स्तर पर विकास होगा।”