Acn18.com/कोरबा में बालको थानांतर्गत मारपीट की एक घटना सामने आई है। लालघाट देसी शराब दुकान के सुपरवाईजर के साथ प्लेसमेंट एजेंसी ऑल सर्विस ग्लोबल प्रा.लि.कोरबा के करीब पांच कर्मचारियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित का नाम कमलेश गुप्ता है,जो तुलसी नगर का निवासी है। बातचीत के दौरान कमलेश ने बताया,कि जब वह शराब दुकान के भीतर घुसा तब कर्मचारियों ने अकड़ दिखाने की बात कहते हुए गोदाम के भीतर ले गए और लात घूसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी,उसके बाद जमीन पर लेटाकर जुतों से भी उसके साथ मारपीट की। सरेआम हो रही मारपीट की घटना मौके पर मौजूद लोग और कुछ कर्मचारियों ने भी देखा है। इस घटना के बाद सभी शराब दुकान के कर्मचारी एकजुट हो गए हैं और कंपनी के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत करने का मन बनाया है। पीड़ित ने बालको थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। अपराध कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। वहीं आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया,कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है,जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शराब दुकान के सुपरवाईजर की हुई जमकर पिटाई,प्लेसमेंट कंपनी के ही कर्मचारियों ने घटना को दिया अंजाम,घटना से अन्य कर्मचाारियों में आक्रोश का माहौल.video
More Articles Like This
- Advertisement -