ACN18.COM त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 40 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दिए जाने से आपातकाल में सहायता करने से संबंधित डायल 112 की सेवाएं कोरबा जिले में बाधित हो गई है। जिले में संचालित 22 वाहन इस वजह से प्रभावित हुए है। दूसरी और सेवाओं के बाधित होने से लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है।
कोरबा जिले में तीन चरण में पंचायत चुनाव संपन्न होना है जिसका एक चरण सोमवार को पूरा हो गया है। जबकि दूसरे चरण के लिए 20 और तीसरे चरण के लिए 23 फरवरी को मतदान होना है। पुलिस की डायल 112 से संबंधित सेवा के 22 वाहन कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित हो रहे हैं जिन्हें इसलिए बंद करना पड़ा है क्योंकि इनकी व्यवस्था देखने वाले पुलिसकर्मियों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है। चुनाव के लिए अधिक पुलिसकर्मियों की जरूरत है और ऐसे में बाहर से समायोजन करना मुश्किल है इसलिए दूसरी सेवाओं को देखने वाले पुलिसकर्मियों को भी इसी काम में नियोजित किया गया है। बताया गया कि वर्तमान स्थिति में केवल एक डायल 112 को आपातकालीन सेवाओं के लिए रखा गया है। इस स्थिति में कमांड कंट्रोल रूम में पहुंचने वाली सूचनाओं के आधार पर बहुत बड़े क्षेत्र में लोगों को डायल 112 की सेवा देना मुश्किल हो रहा है।
कोरबा में डायल 112 सर्विस के जिला प्रभारी रूबेन कुजूर ने बताया कि कंट्रोल रूम में शिकायत मिलने पर लोगों को यह सेवा दी जानी फिलहाल संभव नहीं हो पा रही है। ऐसे मामलों में लोगों को स्वयं के साधन से थाना चौकी अथवा अन्य संबंधित स्थान तक जाने के लिए परामर्श दिया जा रहा है। बताया गया कि कोरबा जिले में बाधित हुई यह सेवा के एक सप्ताह तक ऐसे ही होने की संभावना है। बताया गया है कि कोरबा जिले में 23 फरवरी को आती स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान होने के बाद ही आपातकालीन सेवा देने वाली व्यवस्था और संबंधित संसाधन को पटरी पर लाया जा सकेगा।