acn18.com नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए जाने के बाद कहीं कहीं विवाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है। कोरबा के वार्ड क्रमांक 58 सरदार वल्लभभाई पटेल नगर के हारने और जीतने वाले प्रत्याशियो के समर्थकों के मध्य मारपीट हो गई।
दर्री पुलिस को भाजपा की बागी प्रत्याशी अनीता सिंह के बेटे गौरव सिंह ने सूचना दी है की शनिवार की रात परमिंदर सिंह जसवीर सिंह और जसप्रीत सिंह ने उसके साथ मारपीट की ।लात घुसे और बेल्ट से हुई पिटाई के कारण गौरव सिंह के सिर में गंभीर चोट आई। उसे न्यू कोरबा हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया ।
वहीं दूसरे पक्ष परमिंदर सिंह जिनकी पत्नी वार्ड क्रमांक 58 से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी और विजई हुई ने दर्री पुलिस को सूचना दी की गौरव सिंह ने उसके