Acn18.com.लोकतंत्र के पर्व में हर मतदाता अपनी भूमिका निभाना चाहता है,चाहे वह शारीरिक रुप से मजबूत हो या ना हो। मतदाता का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के साथ अपने अधिकार का सदुपयोग करना और सही प्रतिनिधी को चुनना होता है। इसीलिए,तो अपने 90 वर्ष की उम्र को भूलकर कमला देवी अग्रवाल अपने क्षेत्र में मौजूद मतदान केंद्र पहुंची और मतदान किया। वरिष्ठ व्यवसाय सुभाष चंद्र अग्रवाल और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामावतार अग्रवाल की मां कमला देवी अग्रवाल यह चुनाव तक देख रही है,जब वे शतायु होने से दस वर्ष पीछे ही है। उन्होंने बताया,कि मतदान के लिए निर्धारित आयु के समय से उन्होंने हर चुनाव में मतदान किया और स्वस्थ्य परंपरा को निभाया। नगरीय निकाय चुनाव में मतदान कर उन्होंने सभी मतदाताओं को संदेश दिया,कि वे अपने संवैधानिक अधिकार को पहचाने और इसका उपयोग भी करें।
90 वर्ष की कमला देवी ने मतदान किया,मतदाताओं से कहा-आप भी करें मतदान
More Articles Like This
- Advertisement -