Acn18.com.नगरीय निकाय चुनाव में महापौर,अध्यक्ष और पार्षद के लिए मतदान करने का दौर जारी है। मतदाताओं के बीच प्रत्याशी भी अपने अपने केंद्रो में पहुंचकर वोट डाल रहे है। कोरबा नगर निगम सीट से कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी ने भी वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वे अपनी नजदीकी मतदान केंद्र पहुंची और लाईन में लगकर वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की,इस दौरान वो अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आई। उन्होंने कहा,कि जनता उन्हें अपना आर्शिवाद जरुर देगी।