Acn18.com/कोरबा में एसईसीएल की मानिकपुर कोल परियोजना में बीती रात हुए हादसे में एक डंपर चालक की जान बाल बाल बच गई है। परिवहन के दौरान डंपर अंनियंत्रित होकर डंपिंग में गिर गया। हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ इस बात का पता नहीं चल सका है। जानकारी मिलते ही खदान के भीतर हड़कंप मच गया। राहगीरों की मदद से चालक को बाहर निकाला गया। हादसे में उसे मामुली चोट लगी है,जिसे अस्पताल भिजवा दिया गया है। हादसे की सूचना प्रबंधन को दी गई,जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली।
अनियंत्रित होकर डंपिंग में गिरा डंपर,बाल बाल बचा चालक,आई मामुली चोटें
More Articles Like This
- Advertisement -