Acn18.com/प्रदेश के जांजगीर जिले में पंचायत चुनाव की सरगर्मी पूरी तरह से बढ़ गई है। पंचायत प्रतिनिधी बनने के लिए प्रत्याशी पूरा जोर लगा रहे है। अपने गांव का विकास करने की मंशा पाले कुटराबोड़ पंचायत से चंदन रात्रे सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में है। चंदन रात्रे को क्षेत्र का व्यापक समर्थन भी मिल रहा है। चंदन रात्रे ने क्षेत्र की जनता से वादा किया है,कि अगर चुनाव में उन्हें विजयश्री मिलती है,तो उनके द्वारा गांव का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। अपनी बातों को लेकर वे आम जनता के बीच भी जा रहे हैं,कि जहां उन्हें लोग उनकी बातों को सुन रहे हैं और चुनाव में उन्हें भारी मतों से जिताने की बात भी कह रहे है।
कुटराबोड़ पंचायत से सरपंच पद हेतु चुनावी मैदान में खड़े हैं चंदन रात्रे,क्षेत्र वासियों का मिल रहा व्यापक समर्थन
More Articles Like This
- Advertisement -