ACN18.COM कोरबा पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर एक मामले में कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को पहचाना है। मयूल्स अकाउंट्स के आधार पर पर इन लोगों ने 6 करोड़ से ज्यादा की ठगी की।
पुलिस के द्वारा इस मामले में. आकाश दास, अजय दुबे, आयुष तिवारी सचिन कुमार , सरफराज अंसारी,, लखन चौहान, . शिव रतन बिझवार,
अमित बरेठ, सुशात चतुर्वेदी व अजय कमलेश के नाम शामिल है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि म्यूल अकाउंट्स के जरिये ठगी के इस ऑपरेशन में अब तक 35 म्यूल अकाउंट्स की पहचान हुई है। इनके अलावा, जिनमें कई खाता धारक एवं अन्य लोग शामिल हैं, जिन्होंने ठगी के लिए बैंक खाते उपलब्ध कराए थे।