acn18.com रायपुर। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ने वाले बयान को भाजपा ने हाथों-हाथ उठाया है. इस पर अब कार्टून के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है.
भाजपा छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया एकाउंट में जारी कार्टून में एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं, तो दूसरी तरफ टीएस सिंहदेव, जिनके साथ खड़े नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत महंत उन्हें फोटो सेशन के लिए तैयार करते नजर आ रहे हैं. कार्टून के साथ भाजपा ने टिप्पणी की है कि महंत ने इस बात पर मुहर लगा दी कि भूपेश के आतंक से खुद कांग्रेसी त्रस्त थे. वैसे कोई भी कांग्रेसी आ जाये, करप्शन का पर्याय ही रहेगा.