acn18.com अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक यानी 2 घंटे में 13.34 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
सुबह से ही बूथ पर वोटर्स की लाइन लगी है। अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने घर में पूजा की। उन्होंने आरोप लगाया कि SDM कार्यकर्ताओं को धमका रहे। इसकी सूचना उन्होंने सीनियर अफसरों को भी दी।
उनके बेटे अजीत प्रसाद यहां से सपा प्रत्याशी है। मुकाबला भाजपा के चंद्रभानु पासवान से है। IG और कमिश्नर सुबह से ही बूथों का दौरा कर रहे हैं। IG ने भास्कर से बातचीत में कहा कि सभी जगह फोर्स तैनात हैं। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है।
हालांकि, सपा ने 2 घंटे में चुनाव आयोग से वोटिंग को लेकर 20 से ज्यादा शिकायतें की। इसमें ईवीएम खराब होने से लेकर वोटर्स को डराने और चुनाव प्रभावित कराने जैसी शिकायतें हैं।
मिल्कीपुर में 10 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं। 3.70 लाख वोटर इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच माना जा रहा है। 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। मिल्कीपुर में अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी।